नहीं हो पा रहा विवाह का पंजीकरण
संवाददाता, अल्मोड़ा। लॉकडाउन के दौरान शादी समारोह हो रहे हैं। लोग तय नियम के अनुसार विवाह समारोह करा रहे हैं। लेकिन विवाह पंजीकरण का काम अब तक शुरू नहीं हो पाया है। सब रजिस्ट्रार संदीप तिवारी ने बताया कि कार्यालय छोटा होने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना संभव नहीं हो पा रहा है क्योंकि एक रजिस्ट्री कराने के दौरान 6 से 7 लोग एक बार में प्रवेश कर सकते हैं। लॉकडाउन से पूर्व ऐसी कोई समस्या नहीं थी। जिले के 25 से 30 लोग प्रतिदिन विवाह का पंजीकरण कराने कलेक्ट्रेट स्थित रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचते थे। लेकिन लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना संभव नहीं हो सकने के कारण काम अभी रोका गया है।