नई टिहरी में पसरा रहा सन्नाटा
नई टिहरी। दीपवाली त्योहार के बाद रविवार को जिला मुख्यालय नई टिहरी में सन्नाटा पसरा रहा। नई टिहरी और बौराड़ी में बाजार बंद रहने के कारण बाजारों से चहल-पहल गायब रही। बाजार में कम ही लोग की नजर आए। शहर मोहल्लों में रहने वाले अधिकांश लोगों के दीपावली त्योहार पर अपने गांव तथा अपने घरों की ओर जाने से लोगों की आवाजाही बहुत कम रही। दूसरी ओर कोरोना संक्रमण के चलते विगत आठ माह से स्कूलों के बंद रहने से अधिकांश लोग पहले से लोग अभी तक शहर में वापस नहीं लौटे। जिसके कारण शहर में इस वर्ष विगत वर्षों की अपेक्षा दीपवाली के त्योहार पर बाजारों में भीड़-भाड़ नहीं दिखी। दीपवाली त्योहार पर पटाखों की दुकान लगाने वाले महिपाल रावत, अनिल भट्ट, गिरीश रावत, संजय चौहान, विजयपाल राणा आदि का कहना कि इस वर्ष पटाखों की अच्छी बिक्री नहीं हो पाई। जिससे उन्हें फायदा भी नहीं हुआ है।