देहरादून : सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून की ट्रैप टीम ने सोमवार को नैनीडांडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) प्रभारी/मेडिकल ऑफिसर आशुतोष त्रिपाठी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी डॉक्टर अलदीखाल पीएचसी में नियुक्त नर्सिंग अधिकारी से उसी पीएचसी में तैनाती बनाए रखने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था। गिरफ्तारी के बाद सतर्कता सेक्टर हल्द्वानी की टीम द्वारा मेडिकल ऑफिसर के आवास पर चल व अचल सम्पत्तियों के संबंध में तलाशी और पूछताछ की कार्रवाई जारी है। सतर्कता अधिष्ठान मुख्यालय के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली ट्रैप टीम को 2500 रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। (एजेंसी)