नैनीडांडा के तीन स्कूल शनिवार तक रहेंगे बंद
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नैनीडांडा के बैडहट-मोछण में वन विभाग की गश्त जारी है। अभी तक टीम को गुलदार या बाघ की कोई गतिविधि नजर नहीं आई है। बीते मंगलवार को गुणियां गांव में एक महिला को निवाला बनाएं जाने के बाद इस पूरे क्षेत्र में दहशत बनी है। नैनीडांडा ब्लॉक के तीन स्कूल अब सोमवार को खुलेगें। शिक्षा विभाग ने स्कूलों को शनिवार तक बंद रखने के आदेश जारी किए है।
दहशत को देखते हुए शिक्षा विभाग ने इस क्षेत्र में आने वाले तीन स्कूलों को 7 अक्टूूबर तक एहतियातन बंद रखने के निर्देश जारी कर दिए हैं। यानी अब स्कूल सीधे सोमवार को ही खुलेंगे। पहले इन स्कूलों को बंद रखने के लिए 5 अक्टूबर तक बंद रखे जाने के निर्देश दिए गए थे। पौड़ी के सीईओ दिनेश चंद्र गौड़ ने बताया कि इसके साथ ही ब्लाक स्तरीय शरदकालीन खेल प्रतियोगितओं में हिस्सा लेने वाले छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर पूरा ध्यान रखने के निर्देश संबंधी स्कूलों के हेड को दिए गए हैं। जो स्कूल बंद रखे हैं उनमें राजकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल मोछण, प्राथमिक विद्यालय मोछण और प्राइमरी स्कूल बैडहाट शामिल हैं।