नैनीपातल-मड़मानले सड़क में डामरीकरण की गुणवत्ता पर सवाल
पिथौरागढ़। नैनीपातल-मड़मानले सड़क में डामरीकरण का कार्य चल रहा है।जिस पर लछैर के ग्राम प्रधान कुंडल महर ने सवाल उठाए हैं। कहां यहां किया गया डामर 15 दिन के भीतर ही उखड़ने लगा है। इससे सड़क बदहाल होते जा रही है। उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
शुक्रवार को लछैर ग्राम प्रधान कुंडल महर ने पिथौरागढ़ डीएम को ज्ञापन सौंपा।कहा नैनीपातल-मड़मानले सड़क में एक निजी कंपनी द्वारा डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है। जहां 15 दिन पूर्व ही सड़क के तीन किमी हिस्से में डामरीकरण किया गया था। जो अब पूरी तरह से उखड़ गया है। इससे अब सड़क की हालत पहले से अधिक बदहाल हो चुकी है। जबकि इन दिनों सड़क में भारी मात्रा में पाला गिर रहा है। जिसमें डामर टिक नहीं पा रहा है।कहा कि विरोध के बावजूद पाला क्षेत्र में डामरीकरण करवाया गया है। जिसका खामियाजा अब स्थानीय लोगों को झेलना पड़ रहा है।