राष्ट्रीय पेचंक सिलाट में नैनीताल ने 10 स्वर्ण जीते
हल्द्वानी। राष्ट्रीय 12वीं पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में नैनीताल जिले के खिलाड़ियों ने प्रदेश के लिए 10 स्वर्ण, 6 रजत और 4 कांस्य पदक जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। दो नहरिया स्थित मार्शल आर्ट एकेडमी में खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। कोच राकेश कुमार ने बताया कि इंडियन पेंचक सिलाट फेडरेशन ने 16 से 18 नवंबर प्रतियोगिता का आयोजन शेरे कश्मीर इंडोर स्टेडियम श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में किया था। इस प्रतियोगिता में युनय बोरा, काव्यांश मेहता, भविका दुर्गापाल, मानसविता अधिकारी, कार्तिक मेहता, अद्वैता, मान्या नायल, आयुष नागरकोटी, साची पांडे, तनिष्का रावत ने स्वर्ण तथा अमित शर्मा, प्रियांशु खत्री, कुणाल भारद्वाज, समृद्धि तिवारी, ख्याति पांडे, सोम्या भंडारी ने रजत पदक और तनिष्क बिष्ट, भवेश गौर, आशुतोष कुमार, नभ्य बोरा ने कांस्य पदक जीता। पेंचक सिलाट संगठन का ऑफ नैनीताल के अध्यक्ष राकेश कुमार, महासचिव आरती गोसाई, महासचिव बबलू दिवाकर ने विजेताओं को शुभकामनाएं दी हैं।