जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विद्यालयी शिक्षा विभाग की तीन दिवसीय राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता बालिका अंडर-17 और अंडर-19 प्रतियोगिता कंडोलिया मैदान में शुरू हो गई। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला देहरादून और नैनीताल के बीच 1-1 की बराबरी पर रहा।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम, विशिष्ट अतिथि एडी माध्यमिक शिक्षा एसबी जोशी, सीईओ दिनेश चंद्र गौड़, संदीप काला, सुभाष ने किया। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला अंडर-19 में देहरादून व नैनीताल के बीच खेला गया। जिसमें दोनों टीम एक-एक की बराबरी पर रही। दूसरा मैच अंडर-17 नैनीताल व टिहरी के बीच खेला गया, जिसमें नैनीताल ने टिहरी को 10-0 से हरा दिया। तीसरा मैच अंडर-19 पौड़ी व देहरादून के बीच खेला गया। जिसमें दोनों ही टीम बराबरी रही। प्रतियोगिता में मुख्य निर्णयाक की भूमिका में सुनील रावत, राजेंद्र रावत, सुरेंद्र रावत, महिपाल लिंगवाल, अजय जैन, कमल उपरेती, विवेक कपरवाण, सुरेंद्र नेगी, जगमोहन नेगी, योगंबर नेगी, राजीव रावत, कमल रावत, भास्कर रावत, नरेश जुयाल, अनीता बिष्ट, बबीता रावत, मालिनी, संग्राम सिंह नेगी, विवेक कुकरेती, धर्मेंद्र नेगी, सतीश कंडारी, प्रमोद नेगी आदि ने निभाई।