राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता नैनीताल ने जीती

Spread the love

नई टिहरी। राज्य स्तरीय अंडर 17 बालक वर्ग फुटबाल प्रतियोगिता के समापन के मौके पर बौराड़ी स्टेडियम में ईई पुर्नवास धीरेंद्र सिंह नेगी ने प्रतिभाग करते हुए विजेता व उपविजेता टीमों को पुरूस्कारों का वितरण किया। विशिष्ठ अतिथि के तौर पर एनटीआईएस स्कूल की प्रबंधक शालिनी जौली व इंजीनियर शक्ति प्रसाद भी मौजूद रहे। जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। खेल विभाग व जिला फुटबाल एसोसियेशन टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान में नई टिहरी बौराड़ी स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता अंडर 17 बालक वर्ग में गुरूवार को सेमीफाईनल मैच टिहरी गढ़वाल व नैनीताल के मध्य खेला गया। नैनीताल की टीम की ओर से योगेश ने दो गोल व विनीत ने एक गोल कर टिहरी गढ़वाल को 3-0 से पराजित फाईनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल मैच अल्मोड़ा व चंपावत के बीच खेला गया। जिसमें रोमांचक मुकाबले के बाद ट्राई बेकर के जरिये 4-1 से चंपावत ने मैच जीतकर फाईनल में प्रवेश किया। फाईनल मुकाबला नैनीताल व चंपावत के बीच खेला गया। दोनों ही टीमों में संघर्षपूर्ण मुकाबला हुआ। नैनीताल की टीम की ओर से योगेश व विनीत ने एक-एक गोल कर 2-0 से फाईनल मैच अपने नाम किया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी रितु जैन ने सभी अतिथियों का आभार जताया। इस मौके पर सुशील कुमार, आशीष तोपवाल, डीएस चौहान, नरेंद्र सिंह, सतीश कुलासी, रमेश राणा, एसडीएस रावत, पुष्कर गुसांई, मिलन क्षेत्री, अनीश क्षेत्री, समक्ष काला आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *