जन-जन तक पहुंचाएं सरकार की योजनाएं: नैनवाल
भाजपा जिला प्रभारी राकेश नैनवाल ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: भारतीय जनता पार्टी के कोटद्वार जिले के जिला प्रभारी राकेश नैनवाल और सह प्रभारी जयपाल सिंह के कोटद्वार पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान जिलाप्रभारी ने कार्यकर्ताओं से केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की।
मंगलवार को जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिला प्रभारी रकेश नैनवाल व सहप्रभारी जयपाल सिंह का स्वागत किया। इस दौरान आयोजित कार्यकर्ता और पदाधिकारी परिचय कार्यक्रम में सह प्रभारी जयपाल सिंह ने नव नियुक्त जिलाध्यक्ष से संगठन की अनुभवी टीम बनाते हुए प्रत्येक कार्यकर्ता को साथ लेकर चलने की बात कही। जिला प्रभारी राकेश नैनवाल ने कहा कि भाजपा में प्रत्येक कार्यकर्ता का सम्मान होता है। इसलिए सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी को मजबूती देने के लिए कार्य करने के लिए एकजुट हो जाना चाहिए। जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत ने पार्टी जिला प्रभारी और सह प्रभारी को प्रतीक चिन्ह् प्रदान किया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उनको सौंपी है उस पर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगे। जल्द ही जिला कार्यकारणी का भी विस्तार किया जाएगा। कार्यक्रम में कोटद्वार, लैंसडाउन व यमकेश्वर के कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया। इस अवसर पर प्रदेश प्रकोष्ठ प्रभारी ऋषि कंडवाल, नगर अध्यक्ष सुनील गोयल, भाबर मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन जसोला, शशि नैनवाल, सुनीता कोटनाला, गायत्री भट्ट, उमेश त्रिपाठी, मोहन सिंह नेगी, राकेश देवरानी, शांतनु रावत और अमित नेगी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।