नमामि गंगे पखवाड़ा शुरू, गंगा स्वच्छता की शपथ ली
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : डिग्री कॉलेज थलीसैंण में सोमवार को राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जल शक्ति मंत्रालय नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के शुरू हो गया। इसके तहत गंगा स्वच्छता शपथ और गंगा स्वच्छता हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई।
डिग्री कॉलेज में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज प्राचार्य डॉ. रेनू रानी बंसल ने कहा कि गंगा को स्वच्छ बनाना एक सामुदायिक प्रयास है, हमें इस समुदायिक प्रयास में अपनी सहभागिता निभानी होगी। न केवल गंगा बल्कि अन्य नदियों व आस-पड़ोस में भी कूड़ा इधर-उधर न फेंककर उसे सही तरीके से निस्तारित करना चाहिए। कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय मजरा महादेव के प्राचार्य डॉ. केसी दुतपुड़ी, लोनिवि के सहायक अभियंता सुशील कुमार, महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी व छात्र-छात्राएं मौजूद रही। संचालन नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ. विवेक रावत ने किया।