फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब कण्वसिटी एफसी के नाम
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार। शिक्षक दिवस के अवसर पर पूर्व शिक्षक स्वर्गीय सतीश चंद्र नैथानी की स्मृति में डाइस स्टेडियम गढ़वाल राइफल्स लैंसडौन में फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें सात टीमों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ आर्मी स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्या वसुंधरा मायाकोटी ने किया। आयोजक कर्नल (रिटायर) सीपी पटवाल और संजय कनौजिया ने शिक्षक दिवस के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ज्ञान कभी कम नहीं होता, आर्थिक विपन्नता राह का रोड़ा नही बनती और दृढ़ इच्छा शक्ति से किसी भी प्रकार की समस्या दूर की जा सकती है। उन्होंने छात्रों से डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने की अपील की। प्रतियोगिता में कण्वसिटी एफसी विजेता और वीके मेमोरियल क्लब उपविजेता रहा। शिक्षक देवेंद्र नैथानी, विमल रावत, विजय पाल रावत द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी और धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान आयोजन सचिव सिद्धार्थ रावत, संजय नेगी आदि मौजूद रहे।