ताइवान पहुंचीं नैंसी पेलोसी, नहीं काम आई चीन की गीदड़भभकी, अमेरिका के साथ तनाव चरम पर
कुआलालंपुर, एजेंसी। अमेरिकी सदन की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी मंगलवार को मलेशिया से ताइवान पहुंच गईं हैं। यात्रा से बीजिंग के साथ अमेरिका का तनाव बढ़ गया, जो स्वशासित द्वीप को अपना क्षेत्र होने का दावा करता है।उधर, समाचार एजेंसी एएफपी ने बताया कि ताइवान जलडमरूमध्य को चीनी लड़ाकू जेट ने पार किया है।
मलेशिया के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि पेलोसी और उनके प्रतिनिधिमंडल को ले जाने वाला विमान मलेशियाई वायु सेना के अड्डे से एक संक्षिप्त ठहराव के बाद रवाना हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री इस्माइल साबरी याकोब के साथ दोपहर का भोजन शामिल था। अधिकारी ने कहा क्योंकि वह मीडिया को विवरण जारी करने के लिए अधित नहीं है।
नैंसी पेलोसी इस हफ्ते एशियाई दौरे पर हैं। उनकी यात्रा पर करीब से नजर रखी जा रही है कि क्या वह ताइवान का दौरा करने के खिलाफ चीन की चेतावनियों की अवहेलना करेंगी। यह स्पष्ट नहीं था कि वह मलेशिया से कहां जा रही हैं, लेकिन ताइवान में स्थानीय मीडिया ने बताया कि वह मंगलवार रात पहुंचेगी, जो 25 से अधिक वर्षों में यात्रा करने के लिए सर्वोच्च रैंकिंग वाली निर्वाचित अमेरिकी अधिकारी बन गई।