नंदा देवी महोत्सव को मूर्तियां बनाने में जुटे कलाकार
अल्मोड़ा। पर्यटन नगरी में 131वें नंदा देवी महोत्सव के तहत रविवार से मूर्ति निर्माण का कार्य आरंभ हो गया है। कलाकार मां नंदा-सुनंदा की आकर्षक मूर्तियों के निर्माण में जुट गए हैं। 14 सितंबर को ब्रह्म मुहूर्त में मूर्तियों की स्थापना व प्राण-प्रतिष्ठा होगी। वहीं, महोत्सव के तहत ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का भी आगाज हुआ। पहले दिन छोटे बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें नन्हें बच्चों ने आकर्षक वेश-भूषाओं में सजकर मन मोहा। नगर का ऐतिहासिक नंदा देवी महोत्सव कोरोना महामारी के चलते इस साल भी कोविड गाइड लाइन के अनुसार सादगी से मनाया जा रहा है। बीते शनिवार को कदली वृक्ष आमंत्रण यात्रा के बाद रविवार से मूर्ति निर्माण शुरू हुआ। जरूरी बाजार स्थित नंदा देवी मंदिर में भुवन साह, किरन साह, ललित साह, मुकेश साह, अनिल वर्मा, प्रमोद कांडपाल, जगदीश आर्या, मुकेश सती, गौरव भट्ट, अभिषेक कांडपाल, राजीव कुमार आदि कलाकार मां नंदा-सुनंदा की आकर्षक मूर्तियां तैयार कर रहे हैं।
ब्रह्म मुहूर्त में की जाएगी मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा और स्थापना: नंदा देवी समिति के अध्यक्ष हरीश साह ने बताया 14 सितंबर को ब्रह्म मुहूर्त में मूर्तियों की स्थापना और प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। महोत्सव के तहत 15 व 16 को परंपरागत धार्मिक कर्मकांड होंगे। वहीं, महोत्सव के तहत लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ऑनलाइन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही हैं। जिसके पहले दिन रविवार को एक से तीन साल तक बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसी क्रम में 13 को चार से छह तथा सात से 10 साल के बच्चों की व 14 सितंबर को 11 से 15 साल के बच्चों की एकल नृत्य प्रतियोगिता होगी।