नंदा देवी लोक जात यात्रा रही आकर्षण का केंद्र
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : गढ़ ज्योति सांस्कृतिक कला मंच द्वारा रविवार को प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी। इस दौरान नंदा देवी लोक जात यात्रा दशकों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। इस मौके पर मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता पूर्व आईएएस सुंदरलाल मुयाल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से युवाओं को अपनी संस्कृति को समझने के साथ ही हुनर दिखाने के लिए मंच मिलता है। उन्होंने गढ़ ज्योति सांस्कृतिक कला मंच की अपनी सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने को लेकर किए जा रहे प्रयास की सराहना की।
रविवार को प्रेक्षागृह में आयोजित 14वीं उत्तराखंडी लोक नृत्य कार्यशाला के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने थड्या, चौंफला, चांचरी, झोड़ा, छपेली, छोपती, छोलिया, तांदी, जौनसारी, जौनपुरी व बावरी आदि लोक नृत्य विधाओं की शानदार प्रस्तुति दी। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता पूर्व आईएएस सुंदरलाल मुयाल ने किया। गढ़ ज्योति सांस्कृतिक कला मंच के अध्यक्ष भरत सिंह रावत ने बताया कि बीते 22 जुलाई से रामलीला मैदान में गढ़ ज्योति सांस्कृतिक कला मंच की ओर से चौदवीं उत्तराखंडी लोक नृत्य कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा था। जिसमें स्थानीय बच्चों को थडया, चौंफला, चांचरी, झोड़ा, छपेली, छोपती, छोलिया, तांदी, जौनसारी, जौनपुरी व बावरी आदि लोक नृत्य विधाएं सिखाई गई। कार्यशाला के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं की अव्वल प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विनोद नेगी, बीआर मॉडर्न स्कूल के प्रधानाचार्य दामोदर प्रसाद मंमगाई, आह्वान संस्था की अध्यक्ष प्रियंका थपलियाल, कार्यक्रम निर्देशक सुर्दशन बिष्ट, अंकित आदि शामिल रहे। संचालन मनोज रावत अंजुल ने किया।