नंदा देवी मंदिर समिति ने एसएसपी को किया सम्मानित
अल्मोड़ा। मां नंदा देवी मंदिर समिति ने मंगलवार को मुख्य अतिथि एसएसपी प्रदीप कुमार राय को शल व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। वहीं, महिला कल्याण समिति की अध्यक्षा रीता दुर्गापाल ने एसएसपी की रितु राय को कुमाऊं की संस्ति की पहचान पिछौड़ा ओढ़ाकर सम्मानित किया। लोगों ने एसएसपी की ओर से नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम का सराहा। एसएसपी ने जनता को नशे के दुष्परिणामों के प्रति आगाह किया। कहा कि नशा व्यक्ति के साथ-साथ उसके पूरे परिवार को अस्त व्यस्त कर देता है। हम सभी को नशे के खिलाफ मुहिम टेड़नी है। जिससे हम समाज को नशे के दलदल मे फंसने से बचा सकते हैं स कहा कि हम ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के लक्ष्य को हासिल करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। इसके अलावा समिति ने उत्ष्ट कार्य करने के लिए सिपाही खुशाल राम, एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी और नंदा देवी मेला प्रभारी संजय जोशी को भी सम्मानित किया ।