नंदा राज जात यात्रा ने मोहा दर्शकों का मन
भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड की सांस्कृति समिति की ओर से आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड की सांस्कृतिक समिति ओर से कंपनी के सामुदायिक केंद्र में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान नंदा राज रात यात्रा ने दर्शकों को मन मोहन लिया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाप्रबंधक, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक और अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात रीना मिश्रा, मधुरिमा सक्सेना, रूपा रावत, प्रदीप बडोला, सत्यप्रकाश व बहादु सिंह ने एकल नृत्य की प्रस्तुतियां दी। साथ ही बच्चों के विभिन्न ग्रुपों की प्रस्तुतियों व महिलाओं द्वारा दी गई नंदा राजजातयात्रा की प्रस्तुति को खूब सराहा गया। इस दौरान कंपनी के कर्मचारी, अधिकारी व उनके स्वजन मौजूद रहे।