नन्दाष्टमी पर पूजा के लिए ब्रह्मकमल लेने ग्रामीणों के दल रवाना
पिथौरागढ़। मुनस्यारी के अलग-अलग गांवों से लोग नन्दा अष्टमी में मां नंदा की पूजा के लिए ब्रह्म कमल के फूल लेने के लिए गाजे-बाजे के साथ रवाना हो गए है । शनिवार को मुनस्यारी के समकोट, गिनी, होकरा, सैनराथी , सुरिंग, कुरी जिमिया आदि गांवों से दर्जनों लोग लोग उच्च हिमालयिय क्षेत्र से ब्रह्म कमल लाने के लिए नगारे निशान लेकर रवाना हुए। ग्रामीण नन्दाकुण्ड और बालचंद कुण्ड में स्नान और पूजा-अर्चना के बाद ब्रह्मकमल के फूल तोड़ कर गांव लाएंगे और नंदाष्टमी के दिन ब्रह्मकमल से मां नंदा की पूजा होगी। नंदा कुंड तक पहुंचने में लोगों को दो दिन का समय लगता है। इस बार सबसे अधिक 100 लोग होकरा गांव से ब्रह्मकमल के फूल लाने जा रहे हैं। 3200 मीटर से 3800 मीटर की ऊंचाई पर ब्रह्मकमल का फूल पाया जाता है जो औषधि के भी काम आता है।