जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिला मुख्यालय को पानी की आपूर्ति करने वाली नानघाट पंपिंग पेयजल योजना खंड मल्ला गांव के ऊपर क्षतिग्रस्त हो गई है। करीब एक किमी. के दायरे में क्षतिग्रस्त पंपिंग योजना का पानी ग्रामीणों के 15 घरों में घुस गया है। विभाग को सूचित करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारियों की लापवाही का खामियाजा उन्हें भगुतना पड़ रहा है। कहा कि जनहित में जल्द से जल्द पूरी लाइन को बदला जाना चाहिए।
सोमवार को पौड़ी कलेक्ट्रेट पहुंचे प्रभावित ग्रामीणों ने एडीएम और जल संस्थान के ईई से मुलाकात कर समस्या के बारे में अधिकारियों को बताया। ग्राम प्रधान गीता नेगी व गोविंद सिंह नेगी की अगुवाई में ग्रामीण पौड़ी पहुंचे। उन्होंने बताया कि पिछले एक पखवाड़े से पंपिंग योजना की पाइप लाइन गांव के ठीक ऊपर क्षतिग्रस्त हो रखी है। पानी का प्रेशर इतना है कि 15 घरों के भीतर तक पानी घुस गया है। ऐसे में ठंड के दिनों में ग्रामीण गीले घरों में रहने को मजबूर हैं। साथ ही घर में रखा सामान भी खराब हो रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्व में जल संस्थान को सूचित किया गया था। बावजूद इसके विभाग की सुस्ती ग्रामीणों पर भारी पड़ रही है। उन्होंने यहां पूरी लाइन बदलने की मांग उठाई है। वहीं जल संस्थान के अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार सैनी ने बताया कि तकनीशियनों को भेजकर जल्द ही लाइन को दुरुस्त किया जाएगा। इस मौके पर कमला देवी, संपत्ति देवी, किरन देवी, बीना देवी, जमना देवी, सोहन सिंह, बसंत सिंह, मोहन सिंह आदि मौजूद रहे।