नैनो डीएपी किसानों का जीवन आसान बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम: प्रधानमंत्री मोदी

Spread the love

नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि नैनो डीएपी उर्वरक को मंजूरी किसानों का जीवन आसान बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।
बता दें कि केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, उर्वरक में आत्मनिर्भरता की तरफ एक ओर बड़ी उपलब्धि! भारत सरकार ने नैनो यूरिया के बाद अब नैनो को भी मंजूरी दे दी है।
प्रधानमंत्री के विजन आत्मनिर्भर भारत के तहत, यह सफलता किसानों को अत्यधिक लाभ देने वाली है। अपने ट्वीट में मनसुख मांडविया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया। जिसके बाद पीएम ने मांडविया के ट्वीट का जवाब दिया और लिखा हमारे किसान भाई-बहनों का जीवन और आसान बनाने की दिशा में एक अहम कदम।
2021 में नैनो तरल यूरिया पेश करने वाली उर्वरक सहकारी संस्था इफको ने शुक्रवार को घोषणा की कि सरकार ने अपने नैनो डीएपी उर्वरक को बाजार में उतारने की मंजूरी दे दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *