नई टिहरी। प्रदेश के निकाय चुनाव में नगर पंचायत अध्यक्ष चमियाला व घनसाली के पदों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। नपं घनसाली पर आनंद बिष्ट तथा नपं चमियाला में गोविंद सिंह राणा ने जीत दर्ज की। घनसाली में आनंद बिष्ट ने 224 वोटों जीत दर्ज की। उन्हें 2119, जबकि उनके प्रतिद्वंदी कांग्रेस के शंकरपाल सजवाण को 1895 वोट मिले। वहीं चमियाला नगर पंचायत में भाजपा के गोविंद सिंह राणा ने 290 वोटों ने सीट कब्जाई। राणा को 1111 तथा उनके प्रतिद्वंदी निर्दलीय ताजवीर सिंह रावत को 821 वोट मिले। जीत के बाद दोनों प्रत्याशियों ने समर्थकों के साथ ब्लॉक से बाजार तक जुलूस निकाला। कार्यकर्ताओं ने अपने प्रत्याशी जीत का जश्न मनाते हुए मिठाईयां बांटी। तथा दोनों प्रत्याशियों के साथ ही विधायक शक्तिलाल शाह व भाजपा के पक्ष में जोरदार नारेबाजी की।