नपा जोशीमठ ने मनाया 41वां स्थापना दिवस
चमोली। नपा जोशीमठ ने अपना 41वां स्थापना दिवस पर्यावरण संरक्षण को समर्पित करते हुए धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर नपा ने स्थानीय स्कूली बच्चों के साथ मिलकर राइंका तिराहे से रापवे तिराहे तक पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता रैली निकाली व लोगों को अधिकाधिक पेड़ लगाने एवं सिंगल यूज पलीथिन का प्रयोग न करने की अपील की। रैली के माध्यम से नपा ने व्यापारियों को मुख्य बाजार को साफ रखने, चारधाम यात्रा में आने वाले तीर्थ यात्रियों के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार रखने और उनकी सहायता करने की अपील की। नपा अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार ने कहा कि बदरीनाथ एवं हेमकुंड आने वाले तीर्थयात्री अपर बाजार एवं लोअर बाजार से होकर गुजरते हैं इसलिए पालिका ने सभी व्यापारियों से यात्रियों की मदद करने एवं उनका मार्ग दर्शन करने की अपील की है। कहा कि आने वाला यात्री जोशीमठ की एक अच्छी छवी लेकर यहां से लौटे यह हम सबका प्रयास है। वहीं ईओ भारत भूषण पंवार ने बताया कि 1 जून 1942 को नोटिफाइड एरिया समाप्त कर शासन स्तर से जोशीमठ को नगर पालिका का दर्जा मिला था तब से वर्तमान तक सदैव ही पालिका ने नगरवासियों के हित और क्षेत्र के विकास में कई कार्य किए हैं। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, ईओ भारत भूषण पंवार समेत कई कर्मचारी व व्यापारी मौजूद रहे।