नपा ने कोटी कालोनी में चलाया विशेष स्वच्छता अभियान
नई टिहरी। नगर पालिकाध्यक्ष सीमा षाली और ईओ नगर पालिका एमएल शाह के नेतृत्व में स्वच्छता जागरूकता सप्ताह अभियान के तहत नगर के विभिन्न वार्डों में कार्मिकों के साथ जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इसी क्रम में बुधवार को भागीरथीपुरम कोटी कालोनी में विशेष सफाई अभियान भी चलाया गया। नपा ईओ एमएल शाह ने बताया कि क्लीनलीलेस ड्राइव के माध्यम से गीले और सूखे कूड़े को सोर्स से ही पृथक-पृथक करने की जानकारी दी गई। जबकि सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को पूरी तरह से बंद करने की अपील लोगों से की। बुधवार को नगर पालिका ने स्वच्छता अभियान के तहत लगातार चलाए जा रहे साप्ताहिक स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली के माध्यम से आम लोगों को जागरूक करने का काम किया। कार्यक्रम के दौरान पालिकाध्यक्ष सीमा षाली और ईओ एमएल शाह ने कोटी कालोनी क्षेत्र में में घर-घर जाकर लोगों को गीले व सूखे कूड़े को सोर्स पर ही पृथक-पृथक की विधि बताते हुए इसका नियमित उपयोग करने की अपील की। पृथक्कीकरण के बाद ही घरों से कूड़ा वाहन में डालें। जिस वार्ड से शत-प्रतिशत गीला व सूखा कूड़ा पृथक कर दिया जाएगा। उस वार्ड को सम्मानित करने का भी काम किया जाएगा। ईओ शाह ने टीएचडीसी व ली राय होटल में बैठक आयोजित कर यहां के कर्मियों को सेग्रीगेशन को लेकर ठोस कार्यवाही करने को कहा। बल्कि वेस्ट जनरेटकर के गीले कूड़े का निस्तारण मौके पर करने को कहा। बोटिंग प्वाइंट संचालकों को हिदायत दी कि गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग कर वाहन में डालें। इस दौरान आगामी 18 जून को चलाए जाने वृहत स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील भी आम लोगों से की। गीले व सूखे कूड़े को लेकर तमाम जानकारियों देने के बाद हिदायत देते हुए कहा गया कि भविष्य में यदि कूड़ा पृथक कर नहीं दिया जाता है, तो उसमें नियमानुसार दंडात्मक कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाएगी। स्वच्छता अभयान कार्यक्रम में सिटी मिशन मैनेजर अरविंद जोशी, सफाई निरीक्षण प्रीतम नेगी, आशीष तोपवाल, शिव सिंह सजवाण, सफाई प्रभारी राजेश सोनी, सुधीर सोनू, अनिल व जीरोवेस्ट के कार्मिक शामिल रहे।