नपा ने किया नालों की सफाई का कार्य शुरू
चमोली। बुधवार की रात औली से जोशीमठ को बहने वाले तीनों नालों ने जम कर कहर बरपाया। भारी बारिश के कारण इन नालों में भारी मात्रा में मलबा एवं बोल्डर जमा हो गए हैं जिस कारण से इन नालों के क्षतिग्रस्त होने का खतरा बढ़ गया है जिसे देखते हुए नपा ने सबसे पहले औली सुनील नाले के सफाई का काम शुरू कर दिया है। नपा अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार ने बताया कि औली सुनील नाला जो अलकनन्दा नदी में मिलता है लगभग साढ़े चार किमी लंबा है व नगर के बीचों बीच से गुजरता है इस लिए इस नाले को प्राथमिकता दी गई है। कहा कि नपा की टीम इस नाले में आये मलवे एवं बोल्डर को हटाने में जुट गई है।