नपा की मासिक बैठक आयोजित
अल्मोड़ा। नगर पालिका की ओर से मासिक बैठक आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न प्रस्ताव पास किए गए। यूजर चार्जेंज को बिलों के माध्यम से लेने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा शासन से प्राप्त दो लाख की धनराशि से एनटीडी चिल्ड्रन पार्क में ओपनजिंम बनाने का भी निर्णेय बैठक में लिया गया। शुक्रवार को पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पेयजल निगम की ओर से बियरशिबा स्कूल से एसएसबी तक पाइप लाइन को बिछाने के लिए खोदी गई सड़क को ठीक नहीं करने पर नाराजगी जताई गई। इसके अलावा बाजार क्षेत्र में प्रस्तावित दो गेटों का नाम नगर के शहीद सावन साह और शहीद कैलाश रौतेला के नाम से रखने, शहर के शौचालयों की साफ सफाई संस्था के माध्यम से करवाने, बाजार में दिन में पूरी तरह दो पहिया वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का भी निर्णय लिया गया। नगर में मीट आपूर्ति के लिए स्लोटर हाउस एवं मीट मार्केंट का निर्माण के लिए स्थान चयन करने पर भी चर्चा की गई। इधर अवर अभियंता ने पालिका के 34 निर्माण कार्यों का आगंणन सदन में प्रस्तुत किया। यहां सभासद सचिन आर्या, दीपा साह, तरन्नुम बी, विजय पांडे, मनोज, अमित, हेम चंद्र, राजेंद्र तिवारी, दीपक वर्मा, रेखा अल्मियां, आशा रावत, ईओ भरत त्रिपाठी, एसआई लक्ष्मण सिंह भंडारी आदि मौजूद रहे।