देहरादून। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस व होली पर बुधवार को संजय कालोनी स्थित रैफल होम में नेशनल एसोसिएशन फर पेरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स(एनएपीएसआर) की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एसोसिएशन ने कुष्ठ रोगियों को मिठाई, सूती साड़ियां व अन्य सामान बांटा। एनएपीएसआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने कहा कि समाज में हर किसी को अपनी जिम्मेदारी समझकर दूसरों की हर संभव मदद करनी चाहिए। इस दौरान आईआईपी के सेवानिवृत्त वैज्ञानिक डा़क केएम अग्रवाल,यमुना बुक बैंक संचालिका बीना शर्मा, अपनी पाठशाला संचालिका कविता खान,समाज सेवी जितेंद्र डंडोना, सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता रेहान सिद्दीकी,फौजिया अफजाल,ईशान खान,सिमरा रेहान,समीन रेहान और आलियाह खान सहित कई लोग मौजूद रहे।