बदरीनाथ धाम में नर-नारायण जयंती उत्सव शुरू
चमोली। बदरीनाथ धाम में दो दिवसीय नर नारायण जयंती उत्सव बुधवार से शुरू हो गया है। उत्सव गुरुवार तक मनाया जायेगा। नर नारायण उत्सव के आयोजन पर बुधवार को भगवान नर-नारायण जी ने डोली में प्रातरू नौ बजे मातामूर्ति मंदिर की ओर प्रस्थान किया। इससे पूर्व श्री बदरीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना व बाल भोग आयोजित हुआ। माता मूर्ति मंदिर पहुंच कर भगवान नर-नारायण ने माता मूर्ति के दर्शन किये और माता का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर नायब रावल व आचार्यों द्वारा माता मूर्ति एवं भगवान नर नारायण जी की पूजा-अर्चना की गयी। सवा ग्यारह बजे भगवान नर- नारायण वापस बदरीनाथ धाम पहुंचे। उल्लेखनीय है कि भगवान नर-नारायण, विष्णु भगवान के 24 अवतारों में शामिल हैं। उन्होंने लोक कल्याण हेतु बदरीकाश्रम में कठिन तपस्या की द्वापर में नारायण ने ष्ण तथा नर ने अर्जुन के रूप में जन्म लिया। भगवान नर-नारायण सोमवार को प्रातरू भगवान बदरीविशाल के जन्म स्थल लीला ढुंगी जायेंगे और श्रद्घालुओं को दर्शन देंगे। इस अवसर पर नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, सहायक मंदिर अधिकारी राजेन्द्र चौहान, वेदपाठी रविन्द्र भट्ट, बदरीनाथ थानाध्यक्ष केसी भट्ट सहित पुलिस तथा आईटीबीपी के जवान भी मौजूद रहे।