नारद मोह से रामलीला का मंचन शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। प्रशासन से रामलीला मंचन की अनुमति मिलने के साथ ही रामलीला मंचन शुरू हो गया। श्री बाल रामलीला कमेटी के तत्वाधान में आयोजित रामलीला मंचन के पहले दिन नारद मोह और श्रवण कुमार नाटक दृश्य का मंचन हुआ।
मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी, महापौर श्रीमती हेमलता नेगी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं पार्षद श्रीमती गीता नेगी ने रामलीला मंचन का शुभारंभ किया। इससे पूर्व सभी कलाकारों व दर्शकों की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही उन्हें सैनिटाइजर भी दिया गया। सबसे पहले गणेश और सरस्वती वंदना की गई। प्रथम दृश्य में श्रवण कुमार का नाटक का मंचन किया गया। नाटक में दिखाया गया कि अंधे माता-पिता को पानी पिलाने के लिए सरयू नदी पर ले जाते है। जहां राजा दशरथ श्रवण कुमार को हिंसक पशु समझकर बाण से मार देते है। श्रवण कुमार के माता-पिता राजा दशरथ को श्राप देते है कि वह भी पुत्र वियोग में ही तड़पेगें। इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि वर्तमान पीढ़ी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के आदर्श चरित्र की अनुशरण करने की आवश्यकता है। भगवान राम माता-पिता-गुरू का सम्मान करते थे साथ ही अनुज, सखा का भी ख्याल रखते थे। उन्होंने राम के आदर्श को जीवन में उतारने का आह्वान किया। उन्होंने भारतीय संस्कारों को अपनाने की अपील की। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष ज्ञार्न ंसह नेगी, नितिन गुप्ता, पंकज अग्रवाल, विनय भाटिया, पार्षद विपिन डोबरियाल, विजय अग्रवाल, राजू छावड़ा, अंकित अग्रवाल आदि मौजूद थे।