नाराज ठेका कर्मियों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू
रुद्रपुर। बीते दो माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज पंतनगर के ठेका कर्मियों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा वेतन मिलने तक वे आंदोलन जारी रखेंगे। जरूरत पड़ी तो आमरण अनशन भी करेंगे। शनिवार को कांग्रेस प्रदेश महासचिव हरीश पनेरु और वर्कर्स यूनियन पंतनगर के अध्यक्ष त्रिलोकी शंकर मिश्रा के नेतृत्व में कर्मचारियों ने जलकल खंड एवं सामान्य खंड के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर नारेबाजी की। उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से ठेका श्रमिकों को माह दिसंबर और जनवरी का वेतन नहीं देने पर आपत्ति जताई। कहा मजदूर परिवारों का जीवन उनके वेतन पर टिका होता है और बीते दो माह से वेतन न मिलने के कारण उनका जीवन संकट के दौर से गुजर रहा है। इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी ठेका कर्मियों का वेतन जारी होने तक वे धरना-प्रदर्शन जारी रखेंगे और जरूरत पड़ी तो आमरण अनशन भी करेंगे। वहीं, श्रमिकों के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे पंतनगर वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष मिश्रा ने ठेकार्मियों के आंदोलन को अंतिम क्षणों तक सहयोग का आश्वासन दिया। यहां श्रमिक कल्याण संघ पंतनगर उपाध्यक्ष महेंद्र शर्मा, नगर अध्यक्ष पंतनगर कांग्रेस, गोरख सिंह, दान सिंह नयाल, एसपी धाकड़े, अनिल रस्तोगी, राशिद खान, शिवानंद पांडेय रहे।