नरसिंह देव मंदिर की मूर्ति हुई प्राण प्रतिष्ठा

Spread the love

नई टिहरी। प्रतापनगर ब्लॉक की उपली रमोली पट्टी के पंडर गांव मे नवनिर्मित भगवान नरसिंह देव मंदिर की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हवन और प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य पंडा पुरोहितों ने मूर्ति की विधिवत पूजा अर्चना की। पंडरगांव के वयोवृद्ध भोलारा शास्त्री द्वारा निर्मित भगवान नरसिंह देव के मंदिर के हवन यज्ञ कार्यक्रम में शामिल हुए ब्लाक प्रशासक प्रदीप रमोला, नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन रांगड,पूर्व जिपंस रेखा असवाल, भाजपा आईटी सेल की प्रदेश संयोजिका प्रिंसी रावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष युद्धवीर राणा, ग्राम प्रशासक चंद्रशेखर पैन्यूली, जलकुर घाटी प्रतापनगर जन विकास समिति के अध्यक्ष गुलाब सिंह पंवार,नशा मुक्ति जनमोर्चा के संयोजक देवी सिंह पंवार, राजमोहन डिमरी, हरि प्रसाद डिमरी ने आहुति डालकर सुख समृद्धि की कामना की। प्रशासक रमोला ने कहा कि मठ मंदिर एवं धार्मिक स्थल हमारी आस्था एंव विश्वास के केंद्र है। इनके संरक्षण के लिए सभी को कार्य करना चाहिए। इस मौके पर डॉ. विजेंद्र असवाल,अनूप रावत, धनवीर रावत, राहुल रावत, सोहनपाल पंवार, केदार बिष्ट, धनपाल पंवार,रमेश भंडारी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *