जयन्त प्रतिनिध।
कोटद्वार : “हेल्प ह्यूमन” सोसाइटी की ओर से सिम्मलचौड़ में खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला नारायण क्लब के नाम रहा। प्रतियोगिता के अव्वल खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया।
सिम्मलचौड़ में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ सलीम अहमद ने किया। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहकर जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कहा कि युवाओं को अपना लक्ष्य तक कर उन्नति के पथ पर आगे बढ़ना चाहिए। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं को खेल प्रतियोगिताओं के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने युवाओं को समाज में बढ़ रहे नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए भी आगे आने की अपील की। प्रतियोगिता में नारायण क्लब, बुद्धा क्लब, मिनी क्लब व भाबर एक्सप्रेस क्लब ने भाग लिया। नारायण क्लब ने भाबर एक्सप्रेस क्लब को हराकर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। इस मौके पर योगेश डोगरा, आशिफ हुसैन, नसीम अहमद, अरूण कुमार आदि मौजूद रहे।