ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण न होने पर जताई नाराजगी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। ग्रामीण इलाकों में 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण नहीं
होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कडी नाराजगी जताई है। कार्यकर्ताओं ने
जिलाधिकारी को ज्ञापन भेज ग्रामीण क्षेत्रों में जल्द टीकाकरण शुरु करने की मांग की है।
सोमवार को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य राजपाल बिष्ट ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा कि कोरोना महामारी से पूरा प्रदेश ग्रसित हैं। ऐसे में हर कोई अपने को कोरोना महामारी से सुरक्षित रखना चाहता है। सरकार द्वारा 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू किया गया है, लेकिन पौड़ी जिले में पौड़ी, कोटद्वार व श्रीनगर में टीकाकरण हो रहा है। ये तीनों केंद्र शहरी क्षेत्र में आते है। जिले में वैक्सीनेशन की भारी कमी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन केंद्र न बनाकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को वैक्सीन से वंचित रखा जा रहा है। जबकि जिले की आबादी का 3/4 भाग ग्रामीण क्षेत्रों में
निवासरत हैं। सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में वैक्सीनेशन न किया जाना ग्रामीण क्षेत्र के लोगो के साथ सौतेला व्यवहार व भेदभाव को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि सीएम के अलावा तीन-तीन मंत्री पौड़ी जिले से होने के बावजूद जनता के प्रति जवाबदेही से बच रहे हैं। जिले के दूरस्थ ग्रामीण
क्षेत्र चौबट्टाखाल, यमकेश्वर, लैसंडाउन का पूरा हिस्सा सहित पौडी व श्रीनगर विधानसभाओं का बड़ा क्षेत्र पहाड़ी हैं और इन वैक्सीनेशन केंद्रों
से बहुत दूर है। उन्होंने जल्द ही ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण शुरू करने
की मांग की है।