नरेंद्र कुमार गोयल बने अभिभावक संघ के अध्यक्ष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में शिक्षक अभिभावक संघ का गठन किया गया। जिसमें सर्वसहमति से अध्यक्ष पद पर नरेंद्र कुमार गोयल को नियुक्त किया गया है।
महाविद्यालय सभागार में प्राचार्य डा.जानकी पंवार की अध्यक्षता में सत्र 2022-23 के लिए शिक्षक अभिभावक संघ का गठन किया गया, जिसमें अभिभावकों की आपसी सहमति से अध्यक्ष पद पर श्री नरेंद्र कुमार गोयल, उपाध्यक्ष पद पर पूनम सिंघी, उपमंत्री अनीता देवी, कोषाध्यक्ष पद पर आशीष काला को नियुक्त किया गया। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मोहम्मद इरशाद सैफी, गीता देवी, हेमलता का चयन हुआ है। निर्वाचन प्रक्रिया में अभिभावक शिक्षक संघ के सचिव डॉ. भगवत सिंह रावत तथा समिति के सभी सदस्य डॉ. रोशनी असवाल,डॉ. डॉक्टर सुरेखा घिल्डियाल, डॉ. मानसी वत्स, डॉ. नेहा कुकरेती आदि मौजूद रहे।