मुखर्जी के सपनों को साकार कर रहे नरेंद्र मोदी : डा. कल्पना सैनी

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राज्यसभा सांसद डा. कल्पना सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनसंघ के संस्थापक व राष्ट्रवाद के प्रखर पुंज डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को साकार कर रहे हैं। देशवासियों के लिए डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन प्रेरणा स्रोत है।
सोमवार को नजीबाबाद रोड स्थित एक बारात घर में भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी, भाजपा जिलाध्यक्ष राज गौरव नौटियाल, महापौर शैलेन्द्र सिंह रावत, गौ सेवा आयोग अध्यक्ष प. राजेंद्र अण्थ्वाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। डॉ. कल्पना सैनी ने कहा कि डॉ. मुखर्जी का बलिदान, उनके विचार और उनकी राष्ट्रभक्ति आज भी करोड़ों भारतीयों को प्रेरित करती है। डॉ. मुखर्जी के ऐतिहासिक संकल्प को याद करते हुए कहा कि एक देश में दो प्रधान, दो निशान, दो संविधान नहीं चलेंगे। राज्यसभा सांसद सैनी ने विशेष रूप से उल्लेख किया कि डॉ. मुखर्जी के अथक प्रयासों के कारण ही जम्मू-कश्मीर में उस समय व्याप्त परमिट प्रथा का अंत हो पाया था। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के दिखाए गए मार्ग का अनुसरण करते हुए उनके सबसे बड़े सपने को साकार किया है। कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाकर प्रधानमंत्री मोदी ने डॉ. मुखर्जी के “एक देश, एक विधान के सिद्धांत को पूर्णत: स्थापित कर दिया है। धारा 370 का विलोपन पूरे देश के लिए अत्यंत गर्व और राष्ट्रीय अखंडता के लिए ऐतिहासिक निर्णय रहा है। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता उमेश त्रिपाठी, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष विकास दीप मित्तल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनीता आर्य आदि ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के बाद मुख्यातिथि डॉ. कल्पना सैनी ने स्थानीय भाजपा नेताओं के साथ वृक्षारोपण कर कार्यकर्ताओं से पर्यावरण संरक्षण का आह्वान किया। इस मौके पर भाजपा अनुसूचित मार्चा के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह आर्य, ओबीसी मोर्चे के अध्यक्ष पवन वर्मा, भाबर मण्डल अध्यक्ष आशीष रावत, सुखरौ मण्डल अध्यक्ष प्रेमा खंतवाल, भाजपा खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक पार्षद सौरव नौडियाल, भाबर मण्डल महामंत्री प्रमोद केष्टवाल, अभिषेक नेगी, सुखरौ मण्डल महामंत्री सोनिया असवाल, संजय द्विवेदी, पार्षद नीरू बाला खंतवाल, प्रवेंद्र रावत, रजनीश बेबनी, जय प्रकाश ध्यानी, ऋतु चमोली, संग्राम सिंह भंडारी, नगर मण्डल महामंत्री आदित्य त्रिपाठी, लक्ष्मी नेगी आदि उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *