जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : उपनिबंधक सहकारी समितियां उत्तराखंड गढ़वाल मंडल के उपनिबंधक नरेंद्र सिंह रावत को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई। नरेंद्र्र ंसह रावत 33 साल की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए है। सेवानिवृत्ति के अवसर पर आयोजित विदाई समारोह में कर्मचारियों ने कहा कि नरेंद्र सिंह रावत ने टिहरी में सहायक विकास अधिकारी के पद पर कार्य शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने विभाग में अपर जिला सहकारी अधिकारी, जिला सहायक निबंधक के साथ ही उपनिबंधक सहकारी समितियां उत्तराखंड गढ़वाल मंडल पौड़ी के पद पर कार्य किया।