पेंशनर्स की समस्याओं को संसद में उठाएंगे नरेश बंसल
देहरादून। दून केंद्रीय प्रेंशनर्स एसोसिएशन के द्विवार्षिक अधिवेशन में श्रीनगर-हल्द्वानी में सीजीएचएस वेलनेस सेंटर, देहरादून में आयुर्वेदिक यूनिट खेलने समेत कई प्रस्ताव पारित हुए। इस दौरान राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने आगामी संसद सत्र में पेंशनर्स की समस्याओं को उठाने का आश्वासन दिया। देहरादून में नगर निगम के टाउन हल में शुक्रवार को एसोसिएशन के द्विवार्षिक अधिवेशन का राज्य सभा सांसद नरेश बंसल और मेयर सुनिल उनियाल गामा ने शुभारंभ किया। बंसल ने पेंशनर्स की मांगों को समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि पेंशनर्स की मांगे जायज हैं, वो आगामी सत्र में इन्हें उठाएंगे। एसोसिएशन के महासचिव चौहान ने अपना दो वर्ष का कार्यावृत प्रस्तुत किया। कोषाध्यक्ष अशोक शंकर ने आय व्यय का ब्योरा कार्यकारिणी के सामने रखा। एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएस नेगी ने सभी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन पेंशनर्स के हितों के लिए कार्य करता रहेगा। कार्यक्रम में दून सहिताषिकेश, हरिद्वार, रुड़की, हल्द्वानी, टिहरी, अल्मोड़ा, पौड़ी आदि जिलों के पेंशनर पहुंचे। मौके पर महासचिव एसएस चौहान, एनएन बलूनी, केएस बंगारी, रवींद्र सेमवाल, विष्णु शर्मा, अशोक शंकर, एचएस काला, जयानंद, बलबीर राणा, आईएस पुंडीर, अनिल वर्मा, स्वामी एस चंद्रा आदि शामिल थे।