नरेश बरमोला बने कांग्रेस संगठन ब्लक आदिबदरी के महासचिव

Spread the love

चमोली। आदिबदरी संगठन ब्लक की बैठक रामलीला मैदान आदिबदरी में ब्लक अध्यक्ष कलम कोहली की अध्यक्षता एवं अजय किशोर भंडारी प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस यूथ सेवा दल के पर्यवेक्षण में संपन्न हुई। बैठक में सर्व सम्मति से बीरेन्द्र भड़ारी को उपाध्यक्ष, नरेश बरमोला के महासचिव, बीरेन्द्र रावत सचिव, मोहन भंडारी, मंगल कोहली, लक्ष्मण नेगी, यशवंत भंडारी को सलाहकार नियुक्त किया गया। साथ ही आदिबदरी न्याय पंचायत के लिए धर्म सिंह को अध्यक्ष एवं मनवर सिंह को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। अध्यक्ष कलम कोहली ने बताया कि देवलकोट न्याय पंचायत के पदाधिकारियों की बैठक का मनोनयन किया जायेगा। इस मौके पर बूथ को मजबूत करने व आगामी लोक सभा चुनावों की रणनीति पर भी मंथन हुआ। बैठक में ब्लाक अध्यक्ष कलम कोहली ने कहा कि कार्यकारिणी के शीघ्र पूर्ण विस्तार के बाद भारत जोड़ो अभियान की सफलता के उपरांत बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, निजीकरण व अन्य सामयिक समस्याओं के विरोध में हाथ से हाथ जोड़ा अभियान चलाया जायेगा। इस अवसर पर बलवंत भंडारी, मनवीर रावत, दीपक कठैत आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *