नरगोली ने जीता वॉलीबाल का उद्घाटन मैच

Spread the love

बागेश्वर। नवयुवक मंगल दल नरगोली के तत्वावधान में भैय्या दूज पर दो दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता शुरू हो गई है। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख दीपा देवी ने इसका शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि कमस्यार क्षेत्र ने राष्ट्रीय स्तर के वॉलीबॉल खिलाड़ी दिए हैं। इस तरह की प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों को बेहतर मंच देने का काम कर रहा है। उद्घाटन मैच नरगोली की टीम ने जीता। नगगोली मैदान में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में दीपा देवी ने कहा कि आज खेलों में भी सुनहरा भविष्य है। इस बार आयोजित राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने बेहतर प्रदर्शन किया। इसका लाभ आने वाले दिनों में यहां के खिलाड़ियों को मिलेगा। उद्घाटन मैच चंडिका क्लब नरगोली व सैम शक्ति क्लब सैमपुर धौलिपाटा के बीच खेला गया। बेस्ट आफ थ्री के मैच में लगातार दो सैट जीतकर नरगोली विजयी रही। रेफरी मानस रौतेला, योगेश रौतेला, उद्घोषक दीपक रौतेला, स्कोरर आशुतोष रौतेला रहे। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य भंडारीगांव कविता बोरा, मलसूना कुशाल धानिक, कानेकन्याल निर्मल साह, सिमकुना सतीश कुमार, ग्राम प्रधान हीरा देवी, चन्द्रशेखर रौतेला, चंद्र राम, पूर्व शिक्षाधिकारी भगवत रौतेला, पूर्व प्रधानाचार्य मनोहर सिंह रौतेला, दीपक रौतेला, अनिल रौतेला, कविता रौतेला, हरीश डसीला, मनोज रौतेला आदि मौजूद रहे। नवयुवक मंगल दल अध्यक्ष गिरीराज रौतेला ने सभी के सहयोग के लिए आभार जताया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *