रुकमणी के विवाह का प्रसंग सुनाया
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नजीबाबाद रोड स्थित एक बारात घर में चल रही श्रीमद्भावगत कथा के छठें दिन गोपी लीला, कृष्ण भक्ति व रुकमणी विवाह का प्रसंग सुनाया गया।
भागवत कथा श्रवण करते हुए व्यास नरेंद्र प्रसाद ने कहा कि भागवत श्रवण मात्र से मनुष्य के समस्त कष्ट दूर हो जाते हैं। कहा कि भक्तों को कृष्ण के साथ राधा का नाम अवश्य लेना चाहिए। इस मौके पर विजय कुमार माहेश्वरी, रूचिन माहेश्वरी, सचिन माहेश्वरी, शिल्पा नेगी, रेखा माहेश्वरी, सुनीता माहेश्वरी, नीलम माहेश्वरी, शिप्रा माहेश्वरी, गम्भीर सिंह नेगी, मंजु नेगी, गणेश नेगी, अर्जुन सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।