सुदामा चरित्र व परीक्षित मोक्ष का प्रसंग सुनाया
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार नगर निगम के अंतर्गत नजीबाबाद रोड स्थित एक बारातघर में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा में कथाव्यास नरेंद्र प्रसाद ने सुदामा चरित्र व परीक्षित मोक्ष के प्रसंग सुनाए। आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन कथाव्यास आचार्य नरेंद्र प्रसाद ने कहा कि मानव को अपने जीवन में भगवान के नाम का जाप करना जरूरी है। कहा कि अच्छे कर्म करने से मानव अपना कल्याण कर सकता है। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण व सुदामा की मित्रता को भी एक मिसाल बताया। कहा कि इस प्रकार की मित्रता की मिसाल बहुत कम देखने को मिलती है। उन्होंने परीक्षित मोक्ष की कथा का भी वाचन किया। कथा के अंत में हवन यज्ञ का कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर विजय कुमार माहेश्वरी, रूचिन माहेश्वरी, सचिन माहेश्वरी, शिल्पा नेगी, रेखा माहेश्वरी, सुनीता माहेश्वरी, नीलम माहेश्वरी मौजूद रहे।