हाईवे पर पलटे दो यात्री वाहन, बाल-बाल बचे
नई टिहरी : ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर शुक्रवार को दो यात्री वाहनों के पलटने से उसमें सवार लोग बाल-बाल बच गए। दोनों वाहन से यात्री बदरीनाथ यात्रा पर जा रहे थे। शुक्रवार दोपहर पंतगांव के निकट टायर फटने से गुजरात से बदरीनाथ जा रही कार बेकाबू होकर सड़क पर पलट गयी। गनीमत रही कि, कार पहाड़ी की ओर होने से वहीं पलट गयी। कार में दक्षिण भारतीय संबंधियों के साथ गुजराती परिवार बदरीनाथ धाम जा रहा था। वहीं सौड़पानी में आमडाली के निकट दिल्ली से बदरीनाथ जा रही वैन बेकाबू होकर पलट गई। इसमें सवार यात्री दिल्ली निवासी थे। राजमार्ग पर गुजर रहे लोगों दोनों वाहनों से लोगों को बाहर निकाला। सूचना पर थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और यात्रियों को ढांढस बंधाया। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित थे। यहां एक ओर खाई होने से कोई अप्रिय घटना होने से टल गयी। यात्रियों ने सकुशल बचने पर भगवान का धन्यवाद जताया। पुलिस द्वारा यात्रियों को बदरीनाथ भेजने की व्यवस्था भी की गयी। (एजेंसी)