नशा व अपराध रोक पाने में असफल थाना कोटद्वार को पीपीपी मोड पर देने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार के कार्यकाल में कोटद्वार में कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त हो चुकी है। अपराधी खुल्लेआम घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग पा रही है। उन्होंने कहा कि कोटद्वार पुलिस शहर से स्मैक कारोबार पर रोक लगाने में पूर्ण रूप से नाकाम रही है। कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के राज्यपाल से थाना कोटद्वार को पीपीपी मोड़ पर देने की मांग की है। साथ ही सट्टा कारोबारियों व स्मैक के खिलाफ सख्ती से अभियान चलाने, उत्तर प्रदेश से आने वाले तमाम व्यक्तियों का सत्यापन कराने, यातायात व्यवस्था को दुरस्त कराने की मांग की है।
बदरीनाथ मार्ग स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव प्रवेश रावत ने कहा कि कोटद्वार की सीमा उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से लगी हुई है। जिस कारण कोटद्वार अति संवेदनशील शहरों की श्रेणी में आता है। बिजनौर के तमाम कुख्यात अपराधियों के साथ ही उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों के कुख्यात अपराधी, संदिग्ध व्यक्तियों का कोटद्वार शहर में जमावड़ा लग रहा है, जिससे कोटद्वार अपराधियों की शरणस्थली बनता जा रहा है। शहर में लगातार अपराध बढ़ते जा रहे है, लेकिन पुलिस इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि शहर के जनप्रतिनिधि बार-बार शासन-प्रशासन से सत्यापन प्रक्रिया में तेजी लाने की मांग कर रहे है, लेकिन शासन-प्रशासन कुछ दिन सक्रियता दिखाकर लापरवाह हो जाता है, जिस कारण शहर की कानून व्यवस्था चरमरा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस की लापरवाही के कारण सट्टे का कारोबार चरमसीमा पर है, कई परिवार सट्टे के अवैध कारोबार की चपेट में है, लेकिन पुलिस इन कारोबारियों पर कोई कार्यवाही करने को तैयार नहीं है। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि अगर अवैध स्मैक बेचने वालों और सट्टा कारोबारियों पर रोक लगाने के लिए पुलिस गंभीर होती तो उनके खिलाफ जिलाबदर की कार्यवाही कर सकती थी, लेकिन कोटद्वार पुलिस पूर्ण रूप से निष्क्रिय है। जिस कारण स्मैक एवं सट्टे का कारोबार खूब फल-फूल रहा है। कोटद्वार में अपराधियों के हौसले बुलन्द है। इसलिए थाना कोटद्वार को पीपीपी मोड पर दिया जाना आवश्यक है। बैठक में यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव प्रवेश रावत, विक्रम सिंह, वीरेन्द्र चौधरी, अमरदीप, दीपक, संदीप सिंह, सुरेन्द्र सिंह, अतुल नेगी, संजीव सिंह, प्रदीप कुमार, जावेद अहमद, आनन्दमणि भट्ट, सौरभ रावत, दिनेर्श ंसह आदि उपस्थित रहे।