नशे का शिकार हो रही युवा पीढ़ी जनप्रतिनिधि मौन: सतपाल
हरिद्वार। कांग्रेस की नीतियों में विश्वास जताते हुए सैकड़ो युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यस्ता ग्रहण की। श्री राधा कृष्ण धाम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पार्टी में शामिल हुए युवाओं का स्वागत करते हुए पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि देश मे तेजी से युवाओं से रोजगार छीना जा रहा है। जिसके चलते युवा वर्ग का रुझान कांग्रेस की तरफ बढ़ रहा है। उत्तराखंड मे प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र मे इसी प्रकार युवा वर्ग भारी संख्या में कांग्रेस में शामिल हो रहा है। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्म्चारी ने कहा कि स्थानीय विधायक मदन कौशिक के कार्यकाल में शहर में नशे के कारोबार को बढ़ावा मिला है। नशे का शिकार हो रही युवा पीढ़ी बर्बादी के गर्त में जा रही है। लेकिन जनप्रतिनिधि मौन साधे हुए हैं। शहर के जागरूक युवा लगातार कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। पूर्व राज्य मंत्री एडवोकेट अरविन्द शर्मा ने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में सदस्यता अभियान चलाकर लोगों को कांग्रेस से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों से समाज का प्रत्येक वर्ग परेशान है। किसान, व्यापारी, युवा सभी सरकार की नीतियों के खिलाफ आंदोलनरत है। सदस्यता लेने वालो मे भारद्वाज क्लासेस के संचालक सुजीत भारद्वाज, सचिन जन, मदन, मोंटी, हरीश, किशन, शुभम, संजय धीमान, संदीप, नवीन, रवि, इत्यादि प्रमुख रूप से शामिल रहे। इस दौरान तरुण व्यास, नीरव साहू, सुन्दर मनवाल, दीपक पाण्डेय, वीरसिंह, जगपाल सैनी, आकाश भाटी, नितिन यादव, रोहित नेगी, तुषार कपिल, दिनेश व्यास, ठाकुर रतन सिंह, अनुज चौहान, रमणीक सिंह, अंनत पाण्डेय, एडवोकेट लोकेश, हिमांशु आदि मौजूद रहे।