नशे के लिए रुपये नहीं देने पर की माँ-बाप से मारपीट
नैनीताल। शहर के मल्लीताल क्षेत्र में एक बेटे ने माता-पिता के साथ उस समय मारपीट शुरू कर दी, जब उसे नशे की लत ने हाथ उठाने पर मजबूर किया। रुपये नहीं देने पर मारपीट पर उतारु बेटे से माता-पिता ने किसी तरह जान बचाई। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने उसे पकड़ कर काउंसिलिंग के बाद नशा मुक्ति केंद्र भेज दिया है। खास बात यह है कि इससे पहले भी कई बार युवक नशा मुक्ति केंद्र जा चुका है। जानकारी के अनुसार शहर के मल्लीताल स्थित शेरवानी कंपाउंड निवासी एक दंपति विद्यालय में कार्यरत हैं। जोकि कोरोना काल के चलते इन दिनों घरों पर ही हैं। बुधवार को उनके बेटे ने नशे के लिए रुपये मांगे। विरोध करने पर बेटे ने हाथापाई शुरू कर दी। इस दौरान नशे की लत में चूर बेटे ने मां के साथ मारपीट कर दी। बेटे को बेकाबू होते देख परिजनों ने मल्लीताल कोतवाली में सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की काउंसिलिंग कराने के बाद उसे नशा नशा मुक्ति केंद्र हल्द्वानी भेज दिया। युवक के पिता ने बताया बेटे स्मैक का लती है। स्मैक नहीं मिलने पर वह परिजनों के साथ मारपीट शुरू कर देता है। बेटे का एक सप्ताह में करीब पांच से दस हजार रुपये खर्चा है। हालांकि इससे पूर्व उसे नौ बार नशा मुक्ति केंद्र भेजा जा चुका है। लेकिन वापसी के बाद वह दोबारा नशा शुरू कर देता है। एसआई सत्येंद्र गंगोला ने बताया युवक को काउंसिलिंग के बाद एक बार फिर यानि 10वीं बार नशा मुक्ति केंद्र भेज दिया है।