स्वयं सेवियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जागरूक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कोटद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर नशामुक्त उत्तराखण्ड-संस्कार युक्त उत्तराखण्ड की थीम को लेकर राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर दस गाड़ीघाट में शुरू हो गया है। इस अवसर पर स्वयं सेवी छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज में शराब और अन्य नशीले पदार्थों को लेकर लोगों को जागरूक किया। स्वयं सेवियों ने स्वागत गीत, लक्ष्यगीत, लोकगीत व लोकनृत्य एवं संकल्प गीत की प्रस्तुति दी।
शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि सत्यप्रकाश थपलियाल, विशिष्ट अतिथि कैप्टन (रिटायर) पीएल खंतवाल, वीरेन्द्र सिंह असवाल, जनाद्र्धन ध्यानी, प्रधानाचार्य श्रीमती बृजेश रानी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। मुख्य अतिथि सत्यप्रकाश थपलियाल ने माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल के अपर शिक्षा निदेशक महावीर्र ंसह बिष्ट द्वारा एनएसएस के माध्यम से नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए चलाए जा रहे नशामुक्त उत्तराखण्-संस्कार युक्त उत्तराखण्ड की पहल को अनुकरणीय बताया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी रेनू गौड़ ने किया। कार्यक्रम में रासेयो के गढ़वाल मंडल कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी, शिक्षिका विमला तड़ियाल, रिंकी डबराल आदि मौजूद थे।