राष्ट्रीय बजरंग दल का होली मिलन कार्यक्रम संपन्न
रुद्रपुर। राष्ट्रीय बजरंग दल व महिला परिषद के दर्जनों कार्यकर्ता स्थानीय परिषद कार्यालय में एकत्र हुए जहां सभी कार्यकर्ताओं ने टीका लगाकर मिष्ठान वितरण किया। संगठन के कार्य की समीक्षा भी की गई तथा संगठन को मजबूत करने का प्रण लिया गया। बैठक की अध्यक्षता मिंटू रस्तोगी व संचालन रोहित ठाकुर ने किया इस अवसर पर ड आरके महाजन, मिंटू रस्तोगी, प्रेम सिंह, अनिकेत रस्तोगी, प्रिया सक्सेना, गोपाल कश्यप, रोहित ठाकुर, कुंवर सिंह, जसपाल सिंह, विनु सैनी, चेतराम सैनी, विजय पौडे, संदीप कौर उपस्थित रहे।