राष्ट्रीय उद्यमिता विकास माह मनाया जाएगा
उत्तरकाशी। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद की ओर से ग्रीन कैम्पस एवं स्वच्छता अभियान को विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में सतत् विकास एवं स्वच्छता क्रियान्वयन योजना लागू की जा रही है। महाविद्यालय परिसर उत्तरकाशी में 20 अक्तूबर से 19 नवंबर 2022 तक राष्ट्रीय उद्यमिता विकास माह मनाया जाएगा। जनपद में इस अभियान के अंतर्गत शनिवार को डीएम अभिषेक रूहेला ने तीन पोस्टरों का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि उद्यमिता विकास को उच्च शिक्षा संस्थानों के साथ-साथ पलिटेक्निक, आईटीआई एवं विद्यालयों में भी उद्यमिता के प्रति युवाओं को जागरूक करने और उन्हें स्वरोजगार अपनाने को प्रोत्साहित करने के लिए सघन अभियान चलाया जाए। साथ ही उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, विद्यालय शिक्षा, उद्योग, षि विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान एसडीएम मीनाक्षी पटवाल, प्रिंसिपल पीजी कालेज उत्तरकाशी सविता गैरोला, पुरोला से एके तिवारी, असिस्टेंट प्रोफेसर एमपीएस पंवार थे।