28 को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी करेगें सचिवालय कूच
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संगठन पौड़ी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन देहरादून के आह्वान पर 28 अक्तूबर को सचिवालय कूच का निर्णय लिया है। सभी कर्मचारी परेड ग्राउंड में एकत्र होकर सचिवालय के लिये कूच करेंगे।
बुधवार को प्रेस को जारी बयान में कर्मचारी संगठन के जिला अध्यक्ष शरद रौतेला, विवेक, अनिल रावत, मनीष, आशीष रावत, आशीष नेगी, पूनम नेगी, मनमोहन आदि ने बताया कि कर्मचारी लंबे समय से नियमितिकरण की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी सुध नही ले रही है। बताया कि पौड़ी जिले में 345 कर्मचारी स्वास्थ्य मिशन में कार्यरत हैं जिसमें से करीब 93 कर्मचारी आउटसोर्स से तैनात हैं। आउटसोर्स से कार्यरत कर्मचारी नियत मानदेय पर तैनात हैं, जिनको कि वार्षिक वेतन वृद्धि और बीमा आदि लाभों से भी वंचित रखा गया है।