राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयं सेवक अभियान के सम्बंध में हुई

Spread the love

कोरोना की तीसरी लहर से बचाव को जागरूकता फैलायें कार्यकर्ता : डबराल
विकासनगर। आर्य समाज मंदिर चकराता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयं सेवक अभियान के सम्बंध में बैठक आयोजित हुई। इसमें कोरोना की तीसरी लहर को लेकर बूथ स्तर पर लोगों को जागरूक करने पर विचार विमर्श किया गया। शुक्रवार सुबह मंदिर प्रांगण में आयोजित बैठक का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान, भाजपा के चकराता मंडल प्रभारी अमित डबराल और डॉ. आरती रावत ने किया। मंडल प्रभारी अमित डबराल ने मौजूद कार्यकर्ताओं और जन प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में कोरोना की तीसरी लहर आने का अंदेशा है। इसको लेकर हर कार्यकर्ता का कर्तव्य है कि बूथ स्तर तक प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना की तीसरी लहर के विषय में जागरूक करे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि पार्टी को प्रत्येक बूथ पर मजबूत करने के साथ लोगों को कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से बचाव को जागरूक करें। जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने कहा कि चकराता विधानसभा में प्रदेश सरकार ने इतने ज्यादा काम करें हैं, जितने मंत्री रहते हुए विधायक कभी नहीं करवा पाए। हमारी सरकार देश और प्रदेश में बड़े पैमाने पर विकास कार्य कर रही है। जिसका लाभ सीधे जनता तक पहुंच रह है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति भी जागरूक करने की बात कही। आमंत्रित चिकित्सक डॉ. आरती रावत ने कोरोना के सम्बंध में जानकारी देते हुए कोरोना से लड़ने के लिए कोविड नियमों का पालन करने और लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने पर जोर दिया। इस मौके पर अखिलेश डबराल, अनिल चांदना, मंडल अध्यक्ष चकराता मोनिका अग्रवाल, केसर वर्मा, कृपाल नेगी, रवि राजगुरु, जवाहर दत्त जोशी, तीर्थ कुकरेजा, विवेक अग्रवाल, युद्धवीर तोमर, मोनित दुसेजा, शर्मिला जोशी, दिनेश चौहान, नीरज नौटियाल, उजला राणा, अनिता सिंह, निकिता चौहान, नवीन तोमर, नरेश रावत, बिशन थापा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *