72 घंटे बाद खुला कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग
मंगलवार रात से बंद पड़ा था कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग
लगातार प्रयासों के बाद शुक्रवार दोपहर से शुरू हुई वाहनों की आवाजाही
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : मंगलवार को हुई अतिवृष्टि के कारण बंद पड़ा नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य शुक्रवार से खुल गया है। मलबा व बोल्डर हटने के बाद मार्ग पर पूर्व की तरह वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग खुलने के बाद यहां फंसे सैकड़ों यात्रियों ने राहत की सांस ली। पर्वतीय क्षेत्रों के लिए खाद्य पदार्थों के साथ ही अन्य आवश्यक सामग्री की आपूर्ति भी शुरू हो गई है।
अतिवृष्टि के कारण कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी मलबा व बोल्डर आ गये थे। सात से अधिक स्थानों पर आए बोल्डर व मलबे के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया था। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग लगातार राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने की जद्दोजेहद में जुटा हुआ था। बुधवार तक पोकलेंन व जेसीबी मशीन ने पांच से अधिक स्थानों से मलबा व बोल्डर साफ कर दिया था। शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे कोटद्वार से पांच व सात किलोमीटर आगे आए भारी मलबे व बोल्डर को साफ करने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह खुल गया। राष्ट्रीय राजमार्ग खुलने के बाद तीन दिन से फंसे वाहन चालकों ने सबसे अधिक राहत की सांस ली। पर्वतीय क्षेत्रों में बंद पड़ी आवश्यक सामग्री की आपूर्ति भी सुचारू हो गई है। यही नहीं शुक्रवार को कोटद्वार-दुगड्डा के साथ कोटद्वार ऐता मार्ग को भी वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया।