मलबा आने से चार घंटे तक बंद रहा राष्ट्रीय राजमार्ग
चम्पावत। चम्पावत-टनकपुर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग में तीन स्थानों में मलबा आ गया। इससे यहां चार घंटे तक वाहनों की आवाजाही बाधित रही। कड़ी मशक्कत के बाद सड़क से मलबा हटाया जा सका। इसके बाद यहां से वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकी। जाम में कई वाहन और यात्री फंस गए। इससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मंगलवार तड़के चार बजे अमोड़ी और स्वाला में तीन स्थानों पर पहाड़ी से बड़ी मात्रा में मलबा सड़क में गिर गया। करीब पांच बजे मलबा हटाने के लिए मशीनों ने कार्य शुरू किया। लेकिन हल्की बारिश और पहाड़ी से रुक-रुक कर गिर रहे मिट्टी व पत्थरों की वजह से मलबा हटाने के कार्य में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह करीब आठ बजे राष्ट्रीय राजमार्ग में आए मलबे को हटाया जा सका। इसके बाद यहां से वाहनों की आवाजाही सुचारू हो सकी। सड़क जाम होने से वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान कई यात्री चार घंटे तक फंसे रहे। इससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस मानसून सीजन दूसरी बार टनकपुर चम्पावत के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हुआ है। एनएच की जेसीबी मशीन हाईवे पर तैनात की गई है।